

कोलकाता : महानगर में ऑनलाइन माध्यम से सस्ते दर पर इलेक्ट्रिक सामान बेचने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले ऑनलाइन ठगी करने वाले सदस्य और उसे सिम कार्ड बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम कमलेश मालाकार (26) और समरेश सरकार (25) है। इनमें से कमलेश को उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर और समरेश को अशोकनगर इलाके से पकड़ा गया है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने फर्जी सिम कार्ड के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में तन्मय सरकार, दिनेश जाना और खलील अहमद को पकड़ा था। उन लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को समरेश और कमलेश के बारे में पता चला। उक्त कथ्य के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरप्तार किया। पुलिस के अनुसार कमलेश एक सिम कार्ड की दुकान चलाता था। वह ग्राहकों के दस्तावेज के आधार पर फर्जी सिम लेकर साइबर ठगों को सप्लाई करता था। ठीक इसी तरह फर्जी सिम कार्ड खरीदकर उसके जरिए विभिन्न लोगों को फोन कर ऑनलाइन सस्ती दर पर सामान बेचने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने समरेश को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।