रूबरू 2.0 में मोटिवेशनल लाइफ कोच मोनिका सिंघल करेंगी मोटिवेट | Sanmarg

रूबरू 2.0 में मोटिवेशनल लाइफ कोच मोनिका सिंघल करेंगी मोटिवेट

– न कोई तन से और न मन से अपंग रहे
कोलकाता :
“हरि ओम स्माइल्स” की ओर से मोटिवेशनल लाइफ कोच और सशक्त वक्ता मोनिका सिंघल कर्टेन रेजर रूबरू 2.0 में मौजूद रहकर लोगों को जीवन में सफल होने की राह बताएंगी। गुरुवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में मोनिका सिंघल और रूबरू 2.0 कोलकाता की समिति के सदस्य – अलका गुप्ता, सुमन अग्रवाल, संगीता केजरीवाल, शशि चौधरी शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम 24 सितंबर 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धन धान्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोग निःशुल्क अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। “हरि ओम स्माइल्स” जीवन का एक नायाब तरीका है, यह सफल जिंदगी जीने की कला है। इसकी मुख्य संरक्षक और आध्यात्मिक वक्ता मोनिका सिंघल ने एक छोटे समूह के रूप में इसकी शुरुआत की। अब यह एक ऐसा सफल जीवन
जीने की रह दिखाने का जरिया बन गया है, जिसने केवल स्वयं और ब्रह्मांड की अनंत शक्ति का प्रचार करके हजारों लोगों के जीवन को सशक्त बनाया जा रहा है। यहां खुद को खुद से मिलाकर लोगों को उनकी जड़ों और प्राचीन परंपराओं से जोड़ा जाता है।
न कोई तन से न मन से अपंग रहे
मीडिया से बात करते हुए मोटिवेशनल लाइफ कोच और एम्पावरिंग वक्ता मोनिका सिंघल ने कहा, कोलकाता में आयोजित “रूबरू 2.0″ में शामिल होकर “न कोई तन से न मन से अपंग रहे” इस भावना के साथ अपने आध्यात्मिकता के
विज्ञान को अनलॉक कर जादू से परे एक नए एहसास का अनुभव करें। आगामी 23 सितंबर को महावीर सेवा सदन में लिंबकैंप से कोलकाता में हमारी यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसके बाद 24 सितंबर को हमारे कार्यक्रम में अवश्य जुड़े। जिससे अपने जीवन में सकारात्मक ज्ञान और आंतरिक महत्व की यात्रा की शुरुआत होगी।

देखें तस्वीरें

 

 

Visited 2,137 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर