

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा बुधवार की दाेपहर गंगासागर मेला जाने के लिए बने बाबूघाट में ट्रांजिट प्वाइंट का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है। इसके अलावा कोलकाता पुलिस ने सड़क मार्ग से गंगासागर जा रहे तीर्थयात्रियों को चाय, पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराने के लिए सड़क किनारे ‘कियोस्क’ स्थापित किए हैं। इसके अलावा तीर्थयात्रा में कोई बाधा न आए, इसके लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था भी की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित ठाकुरपुकुर में अतिरिक्त बसें तैयार रखी हैं, ताकि वाहन खराब होने की स्थिति में तीर्थयात्री अपनी आगे की यात्रा जारी रख सकें। अधिकारी ने कहा, ‘‘लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारियों को गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य रूप से डायमंड हार्बर मार्ग से बेहला और ठाकुरपुकुर होकर यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को सुगम आवागमन के लिए सड़क पर जगह-जगह लगे संकेतकों के माध्यम से मार्गदर्शन किया जा रहा है। ‘कियोस्क’ पर तीर्थयात्रियों को पानी, सूखा भोजन, बिस्कुट और चाय उपलब्ध कराये जा रहे हैं।’’उन्होंने यह भी बताया कि ‘कियोस्क’ पर ‘मेडिकल किट’ की भी व्यवस्था है, जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। आगे उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिक उपचार और आवश्यकता पड़ने पर तीर्थयात्रियों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी की गई है।’’ उन्होंने कहा, “तीर्थयात्रियों की सुचारु आवाजाही के लिए हमारे अधिकारी दक्षिण 24 परगना और डायमंड हार्बर जिला पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाए हुए हैं।’’इस बीच, मैदान में साधु और तीर्थयात्री एकत्र होने लगे हैं। पुलिस सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने तथा सोशल मीडिया पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर निगरानी कर रही है। बंगाल की खाड़ी में गंगा नदी के मुहाने पर स्थित सागर द्वीप पर वार्षिक गंगासागर मेला 8 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।