गोदाम, होटल और गेस्ट हाउस के लाइसेंस की करें

सीपी ने सभी थाना प्रभारियों को जारी किया निर्देश, क्रिसमस और नववर्ष से पहले अलर्ट मोड में कोलकाता पुलिस
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : क्रिसमस और नववर्ष के जश्न से पहले कोलकाता पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। खासतौर पर रात के वक्त ड्रंक ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने इवटिजिंग जैसी घटनाएं न घटे इसपर नजर रखने के लिए कहा है। शनिवार को कोलकाता पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने साफ कहा कि बांग्लादेश में जारी हिंसा की आंच किसी भी हाल में कोलकाता तक न पहुंचने पाए। किसी भी तरह की अशांति की आशंका मिलते ही त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीपी ने निर्देश दिया कि कोलकाता पुलिस क्षेत्र में स्थित संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि किसी तरह की अशांति सिर न उठा सके। इसके साथ ही एसआईआर से जुड़ी सुनवाइयों के दौरान भी शहर और खासकर उपनगरीय थाना क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आगामी दिनों में क्रिसमस और फिर नववर्ष का उत्सव होने जा रहा है। इसे देखते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, पर्यटन स्थलों और कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मासिक क्राइम मीटिंग में सीपी मनोज वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों (ओसी) को होटल और गेस्ट हाउस में नियमित रूप से तलाशी और जांच अभियान चलाने को कहा है। होटल और गेस्ट हाउस के लाइसेंस वैध हैं या नहीं, नए होटलों के दस्तावेज सही हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, हाल के दिनों में हुई कई आग की घटनाओं को देखते हुए ज्वलनशील वस्तुएं रखने वाले गोदामों (गोडाउन) के लाइसेंस की भी समीक्षा करने को कहा गया है। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे गोदामों का पूरा डेटा तैयार करने, लाइसेंस और आवश्यक अनुमति की जांच करने तथा किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कुल मिलाकर, त्योहारों के मौसम और क्षेत्रीय तनाव को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस को अलर्ट मोड में रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in