जादवपुर यूनिवर्सिटी में हिजाब को लेकर विवाद

परीक्षा के दौरान हिजाब जांच पर उठा सवाल
फाइल फोटो
फाइल फोटोफाइल फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला अंडरग्रेजुएट इंग्लिश ऑनर्स परीक्षा से जुड़ा है, जहां एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान हिजाब हटाने को कहे जाने का आरोप लगाया है। छात्रा का दावा है कि एग्जाम सेंटर पर मौजूद डिपार्टमेंट के हेड ने उससे हिजाब हटाने को कहा और निजी सवाल पूछे, जिसे उसने इस्लामोफोबिया करार दिया है। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय सिर्फ एग्जाम के दौरान सुरक्षा कारणों से लिया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाई न गई हो। इस घटना के बाद कैंपस में तनाव का माहौल बन गया। कॉन्वोकेशन सेरेमनी के दिन छात्रों के एक समूह ने “इस्लामोफोबिया के लिए कोई जगह नहीं” जैसे पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी कम्युनिटी में इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है। सूत्रों के अनुसार, स्टेट माइनॉरिटी कमीशन साल के अंत तक वाइस-चांसलर से मुलाकात कर सकता है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और यूनिवर्सिटी इसे नियमों से जुड़ा मामला बता रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in