
कोलकाता : खुद को ईडी अधिकारी बताकर और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक जालसाज को ईडी ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम जिन्ना अली हैै। ईडी ने उसे आनंदपुर इलाके के मदुरदाह से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को ईडी ने व्यक्ति को कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुकुमार राय की अदालत में पेश किया। गुरुवार को ईडी के वकील अरिजीत चक्रवर्ती ने अदालत में कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति ईडी अधिकारी बनकर ठगी करता था। लगभग पिछले 3 वर्षों से ईडी को उसके बैंक खाते में 4.5 करोड़ रुपये के लेन-देन के सबूत मिले हैं। उसने विभिन्न केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के निदेशक का रूप धारण करके एक वेबसाइट खोली। उसने विभिन्न लोगों को ईडी का दस्तावेज दिखाकर करोड़ों रुपये वसूल लिए। ईडी ने जिन्ना अली के मदुरदाह स्थित घर से केंद्र सरकार के कई दस्तावेज जब्त किए। व्यक्ति के घर से कई फर्जी स्टांप और लेटर हेड जब्त किए गए। ईडी के वकील ने उन्हें अदालत में न्यायाधीश को दिखाया। जज ने उन्हें देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने व्यक्ति के 5 घरों में छापेमारी की। गत जून माह में ईडी के एक अधिकारी ने विधान नगर थाने में जिन्ना अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उस सूचना के आधार पर ईडी ने तलाशी अभियान चलाया और जिन्ना अली को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार अदालत ने गिरफ्तार व्यक्ति को 16 जुलाई तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया है।