

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड एवं सामाजिक संस्था परिवार मिलन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन परिवार मिलन द्वारा संचालित संकल्प विद्यालय में किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों की जागरूकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध चेतना को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका थीम था — "सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी"। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक व बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को उनकी कक्षा के अनुसार तीन समूहों में विभाजित किया गया था, जिससे प्रतियोगिता को और अधिक संतुलित व प्रभावी बनाया जा सके।
विजयी छात्रों को कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल इंडिया लिमिटेड के चीफ विजिलेंस ऑफिसर बी.के. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को कर्तव्य, नैतिकता और ईमानदारी का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से गुरुजनों और माता-पिता की आज्ञा का पालन करने का आह्वान किया। इस मौके पर जीएम विजिलेंस एन.आर. श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर संतोष कुमार गुप्ता, परिवार मिलन की प्रधान सचिव विनीता मनोत, सचिव अमित मुंधड़ा, महावीर प्रसाद, राजेंद्र कानूनगो, विमान दास, संकल्प विद्यालय की प्रिंसिपल अमिता चतुर्वेदी व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र कानूनगो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।