मोदी जब शपथ लेंगे, तब CM ममता करेंगी यह काम… 

मोदी जब शपथ लेंगे, तब CM ममता करेंगी यह काम… 
Published on

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक शनिवार को बुलाई है। इसकी जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। बता दें क‌ि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान अपना दबदबा कायम रखा है। बताते चलें क‌ि ममता ने बंगाल में 42 सीट में से 29 पर जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 12 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। तृणमूल नेता ने कहा 'पार्टी सुप्रीमो ने हमारे नव निर्वाचित सांसदों की बैठक शनिवार को बुलाई है। इस बैठक के दौरान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी।' बता दें क‌ि बनर्जी ने जनवरी में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से लोकसभा चुनाव में मिलकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित 'इंडिया' गठबंधन से अलग होकर, राज्य में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह गठबंधन में बनी रहेंगी लेकिन बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in