कन्सर्न फॉर कलकत्ता द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन

कन्सर्न फॉर कलकत्ता द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कंसर्न फॉर कलकत्ता की ओर से सोमवार को लेक मार्केट के समीप स्वच्छ भारत कार्यक्रम और प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल को बंद किए जाने पर एक अभियान चलाया गया। एनजीओ के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने अभियान में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। संस्था के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष और एआईएफटीपी के नेशनल डिप्टी प्रेसिडेंट नारायण जैन ने सभी सदस्यों से अपने इलाके में स्वच्छता के लिए काम करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन अशोक पुरोहित एवं आईपीपी केएस अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। पूर्व अध्यक्ष समीर दत्त, पवन पहाड़िया, दीपक जैन, उपाध्यक्ष लेखा शर्मा, कोषाध्यक्ष जगत बैद के साथ ही कई सदस्यों ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंजुला बिनायक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेके शर्मा, केसी तिवारी, पुष्पा अग्रवाल, सोनाली डे, इंद्राणी नेतराम, विभाष मैती, अरुंधति मुखर्जी, रमेश महाजन, मलय चक्रवर्ती, सुब्रतो सिन्हा, विवेक शर्मा एवं अन्य ने बारिश के मौसम के बावजूद कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in