काली पूजा के पहले शहर की लाइट मार्केट्स में रौनक

रौशनी का उत्सव पूरी शान से मनाने की तैयारी
diwalilight
Published on

 नेहा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : काली पूजा और दिवाली की तैयारियों के बीच कोलकाता की लाइट मार्केट्स इन दिनों जगमगा रही हैं। सोमवार यानी आज दिवाली और काली पूजा है और उससे पहले शहर की गलियों और बाजारों में रौनक चरम पर है। इजरा स्ट्रीट, कैनिंग स्ट्रीट से लेकर चांदनी चौक की तंग गलियों तक दुकानदार देर रात तक काम कर रहे हैं ताकि चमक-दमक से जुड़ी चीजों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके — जैसे कि फेयरी लाइट्स, दीये, स्ट्रिंग एलईडी लाइट्स और मोशन-सेंसर लैंप।

कई अस्थायी बाजार भी लग गए

शनिवार को एसएन बनर्जी रोड, फ्री स्कूल स्ट्रीट, ब्रेबोर्न रोड और डालहौसी जैसे इलाकों में कई अस्थायी बाजार भी लग गए, जहां आखिरी समय की खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। चांदनी मार्केट के बीचोंबीच व्यापार पूरे जोरों पर था। दोपहर तक ही यहां की गलियां ग्राहकों से खचाखच भर गईं। लोग दुकानों और अस्थायी स्टॉल्स के बीच से गुजरते हुए कीमतें पूछते और मोलभाव करते नजर आए। दुकानदारों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए रात 12 बजे तक दुकानें खुली रखीं। पास में ही एस्प्लानेड और चांदनी मेट्रो स्टेशन होने से भीड़ और बढ़ गई, साथ ही यहां के वाजिब दामों ने भी ग्राहकों को खूब आकर्षित किया।

दुकानदारों के चेहरों पर खिलीं मुस्कान

रंग-बिरंगे बल्बों की लड़ियां, लालटेन और एलईडी स्ट्रिप्स सड़कों के ऊपर लटकी हुई थीं, जो चलते लोगों पर रंगीन रोशनी बिखेर रही थीं। एक दुकानदार निखिल ओझा ने बताया, “इस साल मांग अच्छी है। लोग सिर्फ घरों के लिए नहीं, बल्कि ऑफिस और हाउसिंग सोसाइटी के लिए भी लाइट्स खरीद रहे हैं। हम देर रात तक खुले हैं, बिक्री जबरदस्त है।” इस बार प्रीमियम लाइट्स की मांग तेज है। जैसे मोशन-सेंसर लाइट्स, रिमोट-कंट्रोल एलईडी सेटअप्स और रंग बदलने वाले सजावटी बल्ब।

यहां की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं क्योंकि ग्राहक विदेशों से मंगवाए गए प्रोडक्ट्स को ध्यान से देखते और खरीदते हैं। एक व्यवसायी सुमित मेहता, जो इजरा स्ट्रीट पर पिछले 10 साल से लाइट्स बेच रहे हैं, कहते हैं, “हम रविवार को भी खुले रहेंगे क्योंकि ज्यादा भीड़ की उम्मीद है।” बड़ा बाजार के कलाकार स्ट्रीट पर लगने वाला "दिवाली बाजार", जो दशकों से यहां लगता आ रहा है, इस साल भी भारी भीड़ खींच रहा है। यहां मोमबत्तियों, दीयों, पूजा की चीजों से लेकर होम डेकोरेशन तक सब कुछ मिल रहा है। एक दुकानदार गिरधारी अग्रवाल ने बताया, “जो लोग पहले यहां रहते थे और अब बाहर बस गए हैं, वे भी दिवाली से पहले इस बाजार में एक बार जरूर आते हैं। इस बार कारोबार बेहतर है।”

मुख्य बाजार क्षेत्र :

इजरा स्ट्रीट, कैनिंग स्ट्रीट, चांदनी चौक, एसएन बनर्जी रोड, फ्री स्कूल स्ट्रीट, ब्रेबोर्न रोड, डलहौसी, कलाकार स्ट्रीट (बड़ा बाजार)

देर रात तक बाजार खुले : दुकानदार रात 12 बजे तक दुकानें खोल रहे हैं ताकि ग्राहकों की भीड़ को संभाला जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in