

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान रघुनाथ पाल ने आत्महत्या कर ली। वह डिप्टी कमांडेंट, कार्गो और परिधि क्षेत्र के कार्यालय में कंपनी राइटर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कार्यालय के पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग और शेयर बाजार में 30 लाख रुपये गंवा दिए, और उनके पास इसे चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। 5 फरवरी बुधवार की सुबह 8.30 बजे ड्यूटी पर वह पहुंचे, इससके बाद उन्होंने कब यह कदम उठाया किसी को नहीं पता। ऐसा कहा जा रहा है कि यह घटना लगभग सुबह 9 बजे की है।
जब वह सुबह 10.10 बजे तक वह बाहर नहीं आए, तो दरवाजा तोड़ा गया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं । उनका एक 3 साल का एक बेटा है और एक 11 साल की बेटी है। वह 16 जून 2022 से कोलकाता एयरपोर्ट पर तैनात थे। वह बर्नपुर के रहने वाले थे । हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।