

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारत की संसद पर हुए आतंकवादी हमले की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज संसद भवन परिसर में देश के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम लोकतंत्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्र की सामूहिक प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है।
इस अवसर पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री सी. पी. राधाकृष्णन, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा, जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए।
इस पावन अवसर पर सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं शोक शस्त्र प्रस्तुत किया गया, जो शहीदों के प्रति गहन सम्मान, कृतज्ञता एवं स्मरण का प्रतीक है। यह समारोह अत्यंत अनुशासन, गरिमा और सटीकता के साथ सम्पन्न हुआ, जो बल की उच्च पेशेवर क्षमता और मानकों को दर्शाता है।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के महानिदेशक श्री प्रवीण रंजन भी उपस्थित रहे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सीआईएसएफ टुकड़ी के उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए देश के महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक संस्थानों की सुरक्षा के प्रति बल की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।
यह स्मरण समारोह उन सुरक्षा कर्मियों के साहस, समर्पण और बलिदान का जीवंत स्मरण है, जिन्होंने आतंकवाद के समक्ष अडिग रहते हुए भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की पवित्रता को सुनिश्चित किया।
संसद पर हमले की 24वीं बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह – मुख्य बिंदु
भारत की संसद पर हुए आतंकवादी हमले की 24वीं वर्षगांठ पर संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
लोकतंत्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कार्यक्रम राष्ट्र की सामूहिक कृतज्ञता और शहीदों के प्रति सम्मान को दर्शाने वाला रहा
माननीय उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया
सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं शोक शस्त्र प्रस्तुत किया गया
गार्ड ऑफ ऑनर शहीदों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और स्मरण का प्रतीक रहा
समारोह अनुशासन, गरिमा और सटीकता के साथ सम्पन्न हुआ
सीआईएसएफ के महानिदेशक श्री प्रवीण रंजन की उपस्थिति
महानिदेशक द्वारा सीआईएसएफ टुकड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना
देश के महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक संस्थानों की सुरक्षा के प्रति सीआईएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई गई
यह समारोह सुरक्षा बलों के साहस, समर्पण और बलिदान का जीवंत स्मरण बना