सीआईओ क्लब ने कोलकाता चैप्टर की 5वीं वर्षगांठ मनाई | Sanmarg

सीआईओ क्लब ने कोलकाता चैप्टर की 5वीं वर्षगांठ मनाई

– इसमें देश के विभिन्न जगहों से 120 से अधिक सीआईओ हुए शामिल
कोलकाता : सीआईओ एसोसिएशन / सीआईओ क्लब देशभर में सीआईओ का एक गैर-लाभकारी संगठन है। जिसकी स्थापना 2008 में देश में तकनीकी परिवर्तन को बढ़ावा देने की विचारधारा के साथ की गई थी। कोलकाता में इस एसोसिएशन की ओर से शनिवार को इसके कोलकाता चैप्टर की 5वीं वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें देश के विभिन्न शहरों से 120 से ज्यादा सीआईओ शामिल हुए। यहां तक कि हमारे पड़ोसी बांग्लादेश से भी सीआईओ इसमें शामिल हुए। कोलकाता और अन्य पैन इंडिया मेट्रो शहरों के अलावा गुवाहाटी, धनबाद और रायपुर के कई सीआईओ भी इसमें मौजूद थे।

इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स व ऊर्जा मंत्री बाबुल सुप्रियो ने किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों में उद्योग में 44 वर्षों के आईटी अनुभवी और सीआईओ क्लब कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष मोहन गोयल, संजीव सिन्हा (कोषाध्यक्ष, के अलावा आईटी और डिजिटलीकरण और इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष), सौरव दास (सचिव, डिजिटल और आईटी रूपा एंड कंपनी के समूह प्रमुख), संजय प्रसाद (एमसी सदस्य, सीआईओ-आर, सीईएससी लिमिटेड), संदीप प्रधान (एमसी सदस्य, सीआईओ एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड), संजय गोस्वामी (एमसी सदस्य आईटी प्रमुख मैथन अलॉयज लिमिटेड), माणिक पॉल (एमसी सदस्य, सीआईओ विक्रम सोलर लिमिटेड) के साथ ही विष्णु गुप्ता (एमसी सदस्य, मुख्य कार्यकारी सीआईओ), पम्पा बसु (एमसी सदस्य, वरिष्ठ निदेशक, आईटीसी इन्फोटेक), संजय कुमार दास, (एमसी सदस्य, एमडी, वेबेल, सचिव आईटी एवं ई विभाग, सीआईएसओ, पश्चिम बंगाल) के अलावा और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुए।

मीडिया से बात करते हुए सीआईओ क्लब कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष मनमोहन गोयल ने कहा कि, सीआईओ क्लब देश के अग्रणी टेक्नोक्रेट्स की एक अनूठी पहल है, जिसमें भारत और मध्य पूर्व के विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से सीआईओ, सीआईएसओ और इसके मुख्य डिजिटल अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वर्तमान में भारत में विभिन्न संगठनों के 1600 से अधिक सीआईओ एसोसिएशन के सदस्य हैं। देशभर के 100 बड़े संगठनों का प्रतिनिधित्व करनेवाले 120 से अधिक सीआईओ और प्रौद्योगिकी चर्चा के लिए आगे आने वाली बीस से अधिक आईटी कंपनियों की भागीदारी से अभिभूत हैं।

सीआईओ क्लब हमेशा ज्ञान-साझाकरण और नेटवर्किंग के लिए एक गतिशील मंच बनाने के प्रयास में रहा है। नेटवर्किंग के माध्यम से, सीआईओ क्लब के सदस्य अपने व्यवसाय को बढ़ाते रहते हैं। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी सरकार की प्रमुख पहल के ध्वजवाहक बनकर हम भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना अहम योगदान देते हैं।

 

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर