

कोलकाता : महानगर में शराब पीने का विरोध करने पर एक युवक ने अपने पिता से मारपीट कर उसकी नाक काट दी। घटना चितपुर थानांतर्गत काशीपुर रोड की है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त वाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को अभियुक्त को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे 5 जून तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वाहिद अंसारी रोजाना शराब पीकर घर आता था। बुधवार को उसके पिता ने शराब पीने का विरोध किया तो अभियुक्त ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के बाद अभियुक्त ने अपने पिता की नाक भी काट दी। पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बाद में पीड़ित व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।