
कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत शोभाबाजार फेरी घाट के निकट स्ट्रैंड बैंक रोड पर 550 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शिव शंकर ओझा (40) और अर्पण मल्लिक (27) है। इनमें से शिव शंकर बहूबाजार के बीबी गांगुली स्ट्रीट एवं अर्पण बड़ाबाजार के सिकदरपाड़ा स्ट्रीट का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के डीडी के नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग शोभाबाजार फेरी घाट के निकट चरस की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने इलाके में नजरदारी बढ़ा दी। नजरदारी के दौरान पुलिस की टीम ने स्ट्रैंड रोड पर दो लोगों को पकड़ा। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 550 ग्राम चरस बरामद की गयी। जब्त चरस की कीमत बाजार में लाखों रुपये है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।