मथुरापुर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद बवाल, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट

मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल की तस्वीर
मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : जिले के मथुरापुर अस्पताल में एक वर्षीय बच्ची की मौत के बाद शुक्रवार को भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मृत बच्ची के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मथुरापुर इलाके के रहने वाले परिवार अपनी एक साल की बच्ची शबनम मोल्ला को गंभीर हालत में मथुरापुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बच्ची न्यूमोनिया से पीड़ित थी और उसकी हालत काफी नाजुक थी। चिकित्सकों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को दी गई, वे आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। देखते ही देखते परिजनों और चिकित्सकों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक रूप ले बैठी। आरोप है कि परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की। घटना के कारण अस्पताल परिसर में मरीजों और कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए कामकाज भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। मथुरापुर–1 ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बच्ची के इलाज में चिकित्सकों ने सभी आवश्यक चिकित्सकीय कदम उठाए थे, लेकिन उसकी हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने आरोप लगाया कि मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। वे अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in