
सन्मार्ग संवाददाता
सियालदह : बी.सी. रॉय इंस्टिट्यूट, सियालदह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर स्पेशल ओल्पिक्स भारत - वेस्ट बंगाल से जुड़े 100 विशेष बच्चों ने अपनी शानदार भागीदारी से सभी का दिल जीत लिया। इन बच्चों ने योग की विभिन्न मुद्राओं को आत्मविश्वास, सहजता और समर्पण के साथ प्रस्तुत किया, जो उपस्थित दर्शकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उनकी सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।
इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक भारत, पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय निदेशक अशोक चाकी, सलाहकार विशाखा शर्मा, एक्सपर्ट, इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी अर्पिता सेन, वरिष्ठ सलाहकार सीए. दिब्येन्दु पाल चौधरी, खेल निदेशक तमाल चटर्जी समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा, स्पेशल ओलंपिक भारत के कई कोच और सहयोगी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उल्लेखनीय कथन है कि “यह केवल योग का उत्सव नहीं, बल्कि समावेशन, आत्मबल और मानवता का उत्सव है।” यह आयोजन न केवल योग के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि विशेष बच्चों की अद्भुत क्षमताओं और उनके समावेशी उत्साह को भी प्रदर्शित करता है।