

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बारुईपुर : जयनगर की सांसद प्रतिमा मंडल ने दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन की पहल पर कैनिंग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में तीन दिवसीय “बांग्ला मोदेर गर्व” प्रदर्शनी मेले का भव्य उद्घाटन किया। सूचना एवं संस्कृति विभाग की मुख्य आयोजनकर्ता भूमिका में यह मेला मूलतः सितंबर में प्रस्तावित था, किंतु प्राकृतिक आपदा के कारण स्थगित हो गया। अब पुनः आयोजित इस मेले ने जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान की है। मेले का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं—कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, युवाश्री, जय जोहार, लक्ष्मीर भांडार आदि—को आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक पहुंचाना है। विशेष स्टॉलों में इन योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों की सफलता गाथाएँ दर्शाई गईं। साथ ही, ग्रामीण बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने हेतु बाउल, भटियाली, ब्रतचारी, आदिवासी नृत्य एवं लोकगायन के कलाकारों को मंच सौंपा गया। प्रत्येक शाम सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। मेले की विशेषता स्व-निर्भर समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प रही। मिट्टी के बर्तन, कांथा सिलाई, बांस शिल्प, जूट उत्पाद एवं जैविक मसाले जैसे उत्पादों के स्टॉलों पर खरीदारों की भीड़ लगी। जिला प्रशासन ने इन महिलाओं को बाजार पहुंच एवं ब्रांडिंग में सहयोग का आश्वासन दिया।
मजबूत व्यवस्था एवं सांस्कृतिक संवर्धन
जिला परिषद सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री ने स्व-निर्भर समूहों की सराहना की। मेला में प्रवेश नि:शुल्क है। कैनिंग के एसडीओ मिठुन विश्वास, नारी व शिशु कल्याण विभाग की कर्माध्यक्ष शची नस्कर एवं जिला परिषद के विभिन्न कर्माध्यक्षों ने आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। मेला स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा, पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई। यह आयोजन न केवल सरकारी योजनाओं का प्रचार करता है, बल्कि स्थानीय कारीगरों व कलाकारों को सम्मान एवं अवसर प्रदान कर बंगाल की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करता है। जिला प्रशासन की यह सक्रियता ‘बांग्ला मोदेर गर्व’ को साकार रूप दे रही है।