दीपावली पर संगीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित

कलकत्ता सिटिज़न्स इनिशिएटिव (सीसीआई ) और सीजेसी एलुमनी की पेशकश
दीपावली पर संगीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सामाजिक कार्यकर्ता नारायण जैन ने शुक्रवार शाम होटल पार्क प्राइम में कलकत्ता सिटिज़न्स इनिशिएटिव (सीसीआई ) और सीजेसी एलुमनी द्वारा आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दीपावली लोगों को साथ लाने और उत्सव के माहौल का आनंद लेने का त्योहार है।

इस अवसर पर, श्रीराम वेल्थ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मार्केट हेड शिल्पी मलिक ने अपनी कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड में निवेश के विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। उनके सहयोगी फिलिप मार्क विलियम्स ने भी प्रतिभागियों से बातचीत की और उन्हें अपनी टीम की विशेषज्ञ सलाह का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। सीसीआई के अध्यक्ष केएन गुप्ता और सीजेसी एलुमनी के सचिव पीयूष दोशी ने अपने एनजीओ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।

पूर्व अध्यक्ष बीजी रॉय, महेश शाह, अशोक पुरोहित, पवन पहाड़िया, पीके भागचंदका, गोपेश्वर अग्रवाल, एसपी तोशनीवाल, मदन झवर, पीयूष दोशी, एल.एन. पुरोहित, ओपी झुनझुनवाला, प्रदीप कुंडलिया, सीएस महेश शाह, ललित बैद, अरविंद मेहरिया, के.के. जैन, सुशील गोयल, महेश सोंथलिया, रमाकांत सुरेलिया, जगदीश बागड़ी, पंकज सराफ, किशन लोहरुका, मन्नालाल अग्रवाल, रमेश सोवासरिया, पंकज तोषनीवाल एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।

पिंकी साहा, गौतम हलदर, एल.एन. पुरोहित ने नये-पुराने रोचक गीत गाये। स्वाति बनर्जी और दीथ्सा बनर्जी ने "इन्हीं लोगों ने लिन्या दुपट्टा मेरा" और "घर मौरे परदेशिया" पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे काफी सराहा गया। सदस्यों को लॉटरी के लिए 5 पुरस्कार भी दिए गए और भाग्यशाली विजेता थे सरिता पुरोहित, पीके भागचंदका, नीलम अग्रवाल, पवन पहाड़िया और कौशल्या जैन। राकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी और टीम प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in