
कोलकाता : महानगर के एक प्राइवेट बैंक में फर्जी दस्तावेज जमाकर 26.80 करोड़ का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। घटना बहूबाजार थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम मधुसूदन अजीत सरिया है। पुलिस ने उसे बेलघरिया इलाके से पकड़ा है। मंगलवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 27 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले लोन देने वाली कंपनी के अधिकारी ने बहूबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपित मधुसूदन अजीत सरिया ने एक निजी कंपनी की फर्जी ऑडिट रिपोर्ट, फर्जी स्टॉक रिपोर्ट और फर्जी खाते दिखाकर लोन देने वाली कंपनी से 26.80 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन न चुकाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने गिरफ्तार व्यक्ति को 27 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।