इंटाली में किराया मांगने पर यात्री ने कंडक्टर पर किया हमला

घटना को लेकर बस कंडक्टर ने दर्ज करायी शिकायत
इंटाली में किराया मांगने पर यात्री ने कंडक्टर पर किया हमला
Published on

कोलकाता: महानगर में वैध किराया मांगने पर दिनदहाड़े एक निजी बस के कंडक्टर को कथित तौर पर एक यात्री और उसके सहयोगियों ने पीट दिया। आरोप है कि अभियुक्त ने पहले किराया देने से मना कर दिया। बाद में अपने साथियों की मदद से बस को रास्ते में रोककर कंडक्टर की जमकर पिटायी कर दी। घटना इंटाली थाना इलाके की है। हमले में घायल बस कंडक्टर को नाक और चेहरे पर चोट आयी है। उसे अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटना को लेकर इंटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज शिकायत में कहा गया है कि एक महिला और एक पुरुष गुरुवार की सुबह विकास भवन से बाबूघाट जाने वाली 239 नं. रूट की बस में बेलियाघाटा से सवार हुए थे। कंडक्टर सौमित्र प्रमाणिक के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने किराया नहीं दिया। इंटाली के शिवतल्ला बस स्टॉप पर उतरते समय, उस व्यक्ति ने दो व्यक्तियों के लिए वास्तविक किराया जो 30 रुपये है, के बजाय 10 रुपये का नोट थमा दिया। जब कंडक्टर ने वास्तविक किराया मांगा, तो उसने गाली देनी शुरू कर दी और फिर अपने तीन दोस्तों को बुला लिया और कंडक्टर सौमित्र प्रमाणिक के साथ मारपीट करने लगे। प्रमाणिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावरों ने उसकी नाक तोड़ दी और उसे लहूलुहान कर दिया। इसके अलावा, हमलावरों ने उसके 400 रुपये भी छीन लिये, जो उसने दिन की पहली ट्रिप के दौरान विभिन्न यात्रियों से बस किराया के रूप में एकत्र किये थे। हमलावर हंगामा मचाने के बाद मौके से भाग निकले।जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर भाग चुके थे। प्रमाणिक द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर इंटाली पुलिस ने गलत तरीके से रोकने और चोरी से निपटने वाली बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रमाणिक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि हमला करने वाले व्यक्ति का नाम कमलेंद्र सिंह है और उसके साथियों की शिवतला बस स्टैंड के पास एक स्नैक्स की दुकान है, जहां से वे उस पर हमला करने आये थे। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in