बस व ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, 11 घायल

काकद्वीप इलाके की घटना
दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक की तस्वीर
दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक की तस्वीर
Published on

काकद्वीप : सरकारी बस और ट्रक के बीच आमने सामने की हुई टक्कर में करीब 11 यात्री बुरी तरह घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार रही कि बस और ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे 117 के काकद्वीप कामारहाट के काशीनगर में घटी है। लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बस यात्रियों को काकद्वीप अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार एक सरकारी बस गंगाधरपुर से काेलकाता की ओर आ रही थी। वहीं विपरीत दिशा से एक ट्रक जा रहा था। इस बीच दोनों वाहनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर यात्री एक दूसरे पर गिरने लगे। स्थानीय लोगों की नजर घायल यात्रियों पर पड़ी जिसके बाद लोगों ने यात्रियों को काकद्वीप अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर उसे डायमंड हार्बर अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण कुछ देर तक राष्ट्रीय सड़क जाम रहा। इसके बाद क्रेन की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटाया गया।

काकद्वीप एसडीपीओ ने यह कहा

सुंदरवन पुलिस के काकद्वीप एसडीपीओ प्रसेनजीत बनर्जी ने कहा कि इस घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वही बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in