

हुगली : उत्तरपाड़ा के प्रख्यात तैराक और पद्मश्री सम्मानित बुला चौधरी के घर में एक बार फिर चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह घटना उनकी प्रतिष्ठा और सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 अगस्त को भी उनके घर से पद्मश्री पुरस्कार सहित कई कीमती सामान चोरी हो चुके थे। हालांकि पुलिस ने उस बार चोरी हुए 308 पदक और अन्य कीमती सामान बरामद कर उन्हें बुला चौधरी के हवाले कर दिया था। ताजा घटना में चोरों ने बुला चौधरी के घर में खिड़की का ग्रिल काटकर प्रवेश किया और घर के अंदर के कमरे पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिए। बुला चौधरी ने बताया कि घटना के समय उनके घर पर पुलिस पहरा था, इसके बावजूद चोरी होना गंभीर सुरक्षा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी खेलकूद गतिविधियों में व्यस्त रहती है, इसलिए घर पर कम समय बिताती हैं, लेकिन यह चोरी किसी भी समय घर में मौजूद लोगों के लिए खतरा बन सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही बुला चौधरी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। श्रीरामपुर के डीसीपी अर्णब घोष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने घर खाली छोड़ने से बचें और सुरक्षा के उपाय अपनाएं। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इलाके की सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर घटना की जांच में जुट गई है।