एसएसकेएम अस्पताल में खुलेगा 'बजट अस्पताल'

नाममात्र खर्च में मिलेगी वीआईपी जैसी स्वास्थ्य सेवासन्मार्ग संवाददाता
एसएसकेएम अस्पताल
एसएसकेएम अस्पताल
Published on

कोलकाता : एसएसकेएम अस्पताल में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत तैयार की गई वुडबर्न वार्ड की सफलता के बाद, राज्य सरकार ‘स्वास्थ्य सबके लिए’ की नीति के तहत एक नई और महत्वाकांक्षी पहल बजट अस्पताल की शुरुआत करने जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य है आम लोगों, विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिकों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है, वो भी बेहद कम खर्च में। गौरतलब है कि वुडबर्न वार्ड के पीपीपी मॉडल पर शुरू होने के बाद, आम लोगों को 2000, 2500 या 4000 रुपये में अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है। अब इस मॉडल को और व्यापक रूप देते हुए बजट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही वुडबर्न वार्ड को भी आधुनिक रूप से पुनर्विकसित करने और बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

कहां और कैसे बन रहा है अस्पताल?

एसएसकेएम अस्पताल परिसर के भीतर ही 10 मंज़िला एक नया भवन बनाया जा रहा है, जो बजट अस्पताल के रूप में कार्य करेगा। भवन का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। एसएसकेएम सूत्रों के अनुसार दुर्गा पूजा से पहले अस्पताल का उद्घाटन कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस अस्पताल में कुल 131 बेड होंगे, जिनमें आईसीयू, एचडीयू और अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था होगी। साथ ही कुल 110 विशेष केबिन होंगे, जहां मरीजों के साथ उनके परिजनों के रुकने की भी व्यवस्था होगी। यह सुविधा आमतौर पर निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध होती है, लेकिन अब सरकारी व्यवस्था में भी यह सुलभ हो पाएगी। इस परियोजना की कुल लागत करीब 90 करोड़ रुपये है। बजट अस्पताल की योजना 23 नवंबर 2023 को स्वीकृत की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि यहां इलाज का खर्च निजी अस्पतालों की तुलना में 70 से 80 प्रतिशत कम होगा। हालांकि अभी तक बेड की फीस तय नहीं की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in