नव वर्ष पर जरूरतमंदों में कम्बल वितरण

बेलियाघाटा थाना की पुलिस ने बांटा कम्बल
कम्बल बांटते हुए बेलियाघाटा थाना के ओसी प्रश्नजीत पोद्दार
कम्बल बांटते हुए बेलियाघाटा थाना के ओसी प्रश्नजीत पोद्दार
Published on

कोलकाता : नववर्ष के अवसर पर बेलियाघाटा थाना परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंद एवं वंचित लोगों के बीच युवा शक्ति संगम, कोलकाता की ओर से निःशुल्क कंबलों का वितरण बेलियाघाटा थाना प्रभारी प्रसेनजीत पोद्दार के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रसेनजीत पोद्दार ने युवा शक्ति संगम कोलकाता द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवामूलक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी संस्था द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों में हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष बिमल सिपानी के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र चौधरी, विजय तिवारी, आलोक जैन एवं कृष्णा गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in