नंदीग्राम गोलीकांड के शहीदों को शुभेंदु अधिकारी की श्रद्धांजलि

भूमि अधिग्रहण के विरोध में जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारियों को किया नमन
शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी
Published on

​काेलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 2007 में नंदीग्राम में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए प्रदर्शनकारियों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी। ये प्रदर्शनकारी भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में भाजपा के नेता ने कहा कि शहीद तर्पण दिवस, सात जनवरी 2007 को मैं नंदीग्राम भूमि रक्षा आंदोलन के तीन अमर शहीदों को अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नंदीग्राम घटना सात जनवरी 2007 की है, जब एक रसायन केंद्र को लेकर प्रस्तावित कृषि भूमि अधिग्रहण के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से राज्य में व्यापक अशांति पैदा हुई और अंततः पश्चिम बंगाल की राजनीति में यह एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गई जिसने वाम मोर्चा सरकार के पतन में योगदान दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in