

कोलकाता : भाजपा सांसद सौमेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में साइबर क्राइम ब्रांच में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फेक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में सौमेंदु अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की छवि धूमिल करने और सांप्रदायिक एकता के माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से सीएम द्वारा फेक व नकली वीडियो पोस्ट की गयी है। इस वीडियो में एक बंगाली भाषी महिला आरोप लगा रही है कि उसे व उसके बच्चे की आधार सत्यापन के नाम पर बुरी तरह पिटाई की गयी। इसे लेकर कार्रवाई की मांग सौमेंदु अधिकारी ने की।