भाजपा बंगाल विरोधी काम करती है : बापी

सांसद बापी हालदार वक्तव्य रखते हुए, साथ में हैं मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा व अन्य
सांसद बापी हालदार वक्तव्य रखते हुए, साथ में हैं मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा व अन्य
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भाजपा बंगाल विरोधी काम करती है। इतना ही नहीं, वह लगातार लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रही है। यह आरोप मथुरापुर के सांसद बापी हलदर ने सागर के चौरंगी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों और गतिविधियों से साफ है कि उन्हें बंगाल के हितों से कोई सरोकार नहीं है। बापी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष की राजनीति का सच जनता के सामने आ जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में खुद को अलग-थलग बताने वाले नेता विभिन्न जगहों पर जाकर तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई राजनीतिक लाभ मिलने वाला नहीं है। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'गद्दार' करार दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता उन्हें करारा जवाब देगी। सांसद ने यह भी कहा कि भाजपा के बड़े नेता केवल जुमलेबाजी करते हैं और शुभेंदु भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। जनता अब झूठे वादों और बयानबाजी को समझ चुकी है। इस मौके पर स्थानीय विधायक एवं मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शुभेंदु जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों के सामने भाजपा की राजनीति टिक नहीं पाएगी। सभा के दौरान करीब 50 भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर मंत्री सुजीत बोस ने तृणमूल कार्यकर्ताओं केे एकजुट होकर अपने अपने इलाके में तृणमूल सरकार की योजनाएं की बात जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इसके अलावा बूथ स्तर पर तृणमूल की सांगठनिक शक्ति को मजबूत करने का गुरू मंत्र दिया। इस मौके पर सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, विधायक लवली मोइत्रा सहित कई तृणमूल नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in