चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल : भाजपा ने की नयी स्टेट कमेटी की घोषणा

35 सदस्यीय कमेटी से दिलीप, शुभेंदु, सुकांत बाहर * तपस रॉय को मिली अहम जिम्मेदारी
चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल : भाजपा ने की नयी स्टेट कमेटी की घोषणा
Published on

कोलकाता : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 35 सदस्यीय नयी स्टेट कमेटी का ऐलान कर दिया है। इस नयी कमेटी के जरिए भाजपा ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी अब अनुभव और नये नेतृत्व के संतुलन के साथ चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति पर काम कर रही है। बुधवार को घोषित इस कमेटी में कई अहम फेरबदल किए गए हैं। नयी स्टेट कमेटी की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय राज्य मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार जैसे दिग्गज नेताओं को इस 35 सदस्यीय कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। इन नामों के बाहर रहने से पार्टी के भीतर और बाहर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं।

तपस रॉय को अहम जिम्मेदारी, अर्जुन सिंह फिर बाहर

वहीं, तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वरिष्ठ नेता तापस रॉय को न केवल स्टेट कमेटी में जगह दी गई है बल्कि उन्हें स्टेट वाइस-प्रेसिडेंट की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके उलट बैरकपुर से पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को इस बार भी स्टेट कमेटी से बाहर रखा गया है।

12 वाइस-प्रेसिडेंट, कई नये चेहरे

शमीक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही पार्टी ने 12 नेताओं को स्टेट वाइस-प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इनमें पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, विधायक अग्निमित्रा पाल, मनोज टिग्गा, तापस रॉय, संजय सिंह, देवश्री चौधरी, दीपक बर्मन, जगन्नाथ चटर्जी, अमिताभ राय, तनुजा चक्रवर्ती, प्रबल राहा और राजू बनर्जी शामिल हैं।

5 जनरल सेक्रेटरी और 12 सेक्रेटरी की भी नियुक्ति

वहीं जेपी नड्डा के निर्देश पर गठित इस संगठन में सौमित्र खान, ज्योतिर्मय सिंह महतो, लॉकेट चटर्जी, बापी गोस्वामी और शशि अग्निहोत्री को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। वहीं, 12 नेताओं को सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें डॉ. शंकर घोष, दीपांजन गुहा, सोनाली मुर्मू, मनोज पांडे, अम्लान भादुड़ी, महादेव सरकार, सखाराव सरकार, सिंटू सेनापति, सरबरी मुखर्जी, मोहन शर्मा, विभा मजुमदार और संजय वर्मा शामिल हैं।

वित्तीय और मीडिया विभाग में बदलाव

आशीष बापट को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि विद्यासागर मंत्री और प्रवीण अग्रवाल को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मीडिया विभाग में भी बदलाव करते हुए देवजीत सरकार को मुख्य प्रवक्ता और चंद्रशेखर बासोटिया को मीडिया सह-संयोजक बनाया गया है।

मोर्चा प्रेसिडेंट के नाम भी घोषित

नयी कमेटी के साथ ही पार्टी के सात मोर्चों के प्रेसिडेंट के नामों की भी घोषणा की गई है। युवा मोर्चा की कमान डॉ. इंद्रनील खान, महिला मोर्चा की कमान फाल्गुनी पात्रा, किसान मोर्चा की कमान राजीव भौमिक, ओबीसी मोर्चा की कमान शुभेंदु सरकार (बुला), एससी मोर्चा की कमान सुजीत विश्वास, एसटी मोर्चा की जिम्मेदारी खगेन मुर्मू और माइनॉरिटी फ्रंट की जिम्मेदारी अली हुसैन को सौंपी गई है। गौरतलब है कि 35 सदस्यीय इस स्टेट कमेटी में सात महिलाओं को शामिल किया गया है, जो कुल सदस्यों का करीब 20 प्रतिशत है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in