

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर हमले के बाद जब पार्टी का प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने पहुंचा, उस समय राज्य की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा का जन्मदिन भी था। इसी दौरान उन्होंने एक कप-केक खाकर जन्मदिन का एक छोटा-सा पल मनाया और इसी को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर तंज किए और वीडियो शेयर किए। अब इस पूरे विवाद पर बीरबाहा ने कड़ा जवाब दिया है।
बांकुड़ा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए बीरबाहा ने कहा, मैंने सिर्फ 30 रुपये का कप-केक खरीदा था, अपना पेट भरने के लिए। उसपर भी भाजपा की नजर लग गई। अगर ये लोग सत्ता में आते हैं, तो आप क्या खा रहे हैं, आपके बच्चे क्या खा रहे हैं, उस पर भी सवाल उठेगा। आदिवासियों को केक भी नहीं खाने दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल करोड़ों रुपये खर्च करके जन्मदिन मनाते हैं, भाजपा कार्यालयों में केक काटा जाता है, तब कोई कुछ नहीं कहता, लेकिन एक आदिवासी महिला मंत्री अगर सादगी से एक छोटा कप केक खाए, तो उसे भी राजनीतिक रंग दिया जाता है। ये मानसिकता बेहद शर्मनाक है। बीरबाहा ने जनता से अपील की कि भाजपा को बंगाल में एक भी सीट न मिले। उन्होंने कहा, 2026 के बाद बंगाल में सिर्फ एक पार्टी होगी तृणमूल कांग्रेस और एक ही नेता होंगी ममता बनर्जी। भाजपा की तरफ से अब तक इस पर तीखी प्रतिक्रिया जारी है, लेकिन बीरबाहा इसे 'निम्नस्तर की राजनीति' बताते हुए पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं।