Kolkata Metro को लेकर आई बड़ी खबर, इन दिनों बंद रहेंगी सेवाएं

Kolkata Metro को लेकर आई बड़ी खबर, इन दिनों बंद रहेंगी सेवाएं

मेट्रो सेवाएं निलंबित
Published on

कोलकाता - अगर आप भी कोलकाता मेट्रो से रोजआना सफर करते हैं तो आपको इस खबर पर गौर करना चाहिए। इस महीने कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवाए बंद रहेंगी।

आपको बता दें कि संचार-आधारित ट्रेन नियंत्रण (CBTC) का परीक्षण करने के लिए इस महीने दो चरणों में कोलकाता मेट्रो के पूरे पूर्व-पश्चिम गलियारे पर सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। कोलकाता मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि 13-16 फरवरी और 20-23 फरवरी तक ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान-सेक्टर 5 कॉरिडोर) पर पूर्ण 'ट्रैफिक ब्लॉक' रहेगा।

इस साल पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा

सियालदह और एस्‍प्लेनेड स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चूका है। इसके बाद ऐसी उम्मीद है कि इस साल के भीतर पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा। परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेंने अत्याधुनिक सीबीटीसी प्रणाली के तहत चलेंगी। वर्तमान में, हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक और सियालदह से सेक्टर 5 तक कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध हैं।

क्या है CBTC ?

संचार-आधारित ट्रेन नियंत्रण (CBTC) एक रेलवे सिग्नलिंग प्रणाली है जो यातायात प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के नियंत्रण के लिए ट्रेन और ट्रैक उपकरण के बीच दूरसंचार का उपयोग करती है।

सीबीटीसी प्रणालियों के माध्यम से, ट्रेन की सटीक स्थिति पारंपरिक सिग्नलिंग प्रणालियों की तुलना में अधिक सटीक रूप से जानी जाती है। इसके परिणामस्वरूप रेलवे यातायात को अधिक कुशल और सुरक्षित तरीके से प्रबंधित किया जा सकता है। मेट्रो सुरक्षा को बनाए रखने के लिए इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in