दिवाली और काली पूजा पर स्काई लैंटर्न को लेकर सख्ती, गेट बनाने को लेकर किया सतर्क

विधाननगर पुलिस ने काली पूजा को लेकर की कोऑर्डिनेशन मीटिंग
कोलकाता
शुक्रवार को बैठक को संबोधित करते ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर डॉ. बी.वी चंद्रशेखरकोलकाता
Published on

कोलकाता : काली पूजा से पहले विधाननगर पुलिस ने पूजा आयोजकों को सड़कों पर किसी भी प्रकार के ओवरहेड गेट लगाने के प्रति आगाह किया है। जैसे कि इस महीने की शुरुआत में न्यू टाउन में दुर्गा पूजा के दौरान गिर गए थे। पुलिस ने संकरी सड़कों पर ऊँची सजावटी और विज्ञापन संरचनाएँ लगाने पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा दिवाली और काली पूजा के अवसर पर पर्यावरण और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधाननगर पुलिस की ओर से सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नियमों के अनुसार, केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी और वह भी रात 8 बजे से 10 बजे तक ही। रात 10 बजे के बाद पटाखा फोड़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा साउंड बॉक्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रात 10 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। विधाननगर के ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर डॉ. बी.वी. चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट और बागुईआटी जैसे संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। एयरपोर्ट के आसपास स्काई लैंटर्न छोड़ने पर खास नजर रखने को कहा गया है, क्योंकि इससे हवाई सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा अवैध पटाखा के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाया जाएगा।

हाईराइज बिल्डिंग और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के साथ विशेष बैठक

हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को भी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। छतों और बालकनियों से पटाखे जलाने पर सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है। इन सोसाइटीज के साथ पुलिस की समन्वय बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध और प्रदूषणकारी पटाखों के खिलाफ हर दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखों की खरीददारी की सलाह दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे तय समय और नियमों के तहत ही ग्रीन पटाखों का प्रयोग करें और इस त्योहारी मौसम को सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in