झुग्गी-झोपड़ियों में लोगों को आग के प्रति जागरूक कर रही है पुलिस

विधाननगर पुलिस माइकिंग कर लोगों को कर रही है सतर्क
सॉल्टलेक में माइकिंग कर लोगों को जागरुक करती हुई पुलिस
सॉल्टलेक में माइकिंग कर लोगों को जागरुक करती हुई पुलिस
Published on

विधाननगर : ईकोपार्क थाना क्षेत्र के घूनी माझेर पाड़ा झुग्गी-झोपड़ी में बुधवार शाम 6 बजे भयानक आग लग गई थी। इस घटना से सीख लेते हुए विधान नगर पुलिस सभी झुग्गी-झोपड़ियों में माइकिंग कर लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि सर्दियों के मौसम में झुग्गी-झोपड़ियों में आग न लगे। विधान नगर पुलिस की ओर से साल्टलेक की अलग-अलग झुग्गी-झोपड़ियों में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि रात में सोते समय वे किसी भी तरह की आग जलाकर न सोए। ऐसी ही एक तस्वीर विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के दत्ताबाद इलाके में सामने आई। जहां विधाननगर साउथ थाने की पुलिस लोगों को आग के प्रति जागरूक करती नजर आई।

घटनास्थल से नूमा संग्रह करते फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञ
घटनास्थल से नूमा संग्रह करते फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञ

आग में प्रभावित लोगों को प्राइमरी स्कूल में दिया गया आश्रय

ईको पार्क की घुनी बस्ती की आग में उस झुग्गी बस्ती में दो से ढाई सौ लोग प्रभावित हुए हैं। उनके लिए घुनी अनपेड प्राइमरी स्कूल में रिलीफ कैंप का इंतजाम किया गया है। बस्ती में रहने वालों के लिए घुनी अनपेड प्राइमरी स्कूल में रात भर रुकने और खाने-पीने और सर्दियों के कपड़ों का इंतजाम किया गया है। गुरुवार सुबह नॉर्थ 24 परगना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शशांक शेट्टी, राजारहाट के बीडीओ गुलाम गोसल आज़म, लोकल पंचायत प्रमुख रीता गाईन, राजारहाट न्यूटाउन तृणमूल यूथ प्रेसिडेंट रबीउल इस्लाम ने रिलीफ कैंप का दौरा किया। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने मौके का दौरा कर कहा कि ईकोपार्क पुलिस स्टेशन की पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है कि आग कैसे लगी। इस बीच गुरुवार की दोपहर फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा कर वहां से नमूना संग्रह किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in