भांगड़ में तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप

ISF के खिलाफ मामला, पुलिस जांच में जुटी
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भांगड़ में तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप ISF कार्यकर्ताओं पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात भांगड़ के ब्लॉक नंबर दो अंतर्गत उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र के छेलगोयालिया इलाके में यह घटना घटी। एक बार फिर भांगड़ में अशांति फैलने की घटना सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल का नाम शरीफुल मोल्ला है, जो इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में परिचित हैं। आरोप है कि इलाके के ISF कार्यकर्ता कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के खिलाफ गाली-गलौज और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। शरीफुल मोल्ला ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। यह भी आरोप है कि उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें छोड़कर आरोपित मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाकर जिरनगाछा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल की पत्नी नसीमा बीबी ने बताया कि तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के खिलाफ अश्लील टिप्पणियों का विरोध करने पर उनके पति को योजनाबद्ध तरीके से पीटा गया। उन्होंने काशीपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि ISF की ऐसी गतिविधियों से इलाके का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे जितनी कोशिश कर ली जाए, भांगड़ में चुनाव के अंत में जीत तृणमूल कांग्रेस की ही होगी। हालांकि, इस मामले पर ISF की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in