

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : भांगड़ इलाके में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की घटना सामने आई है, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। आरोप है कि आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी की पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा फेंके गए बम से एक तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि बम विस्फोट में कार्यकर्ता के हाथ का एक हिस्सा झुलस गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात भांगड़ के बानतला चर्मनगरी इलाके में हुई। तृणमूल सूत्रों का कहना है कि घायल कार्यकर्ता की पहचान कमाल पुरकैत के रूप में हुई है, जो काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। आरोप है कि चलताबेड़िया इलाके में पुराने पागला हाट के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर अचानक बम फेंक दिया। बम फटते ही कमाल सड़क पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्होंने कमाल को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में कमाल के बाएं हाथ का कुछ हिस्सा झुलस गया है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। मंगलवार सुबह से ही भांगड़ क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। भांगड़ डिविजन के अंतर्गत उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। हालांकि, आईएसएफ ने इस घटना में अपनी किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। पार्टी नेता मालेक मोल्ला का दावा है कि तृणमूल कार्यकर्ता ही इलाके में अशांति फैलाने के इरादे से बम लेकर घूम रहे थे, जो लापरवाही से फट गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सोमवार की इस घटना से आईएसएफ का कोई संबंध नहीं है।