अवैध तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशी को 13 साल की कैद

पार्क स्ट्रीट इलाके की घटना
अवैध तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशी को 13 साल की कैद
Published on

कोलकाता : महानगर की एक अदालत ने एक बांग्लादेशी नागरिक को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में 13 साल कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त का नाम सलीम मतब्बर है। सलीम को पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ने पिछले साल नवंबर महीने में रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार, सलीम मतब्बर पिछले वर्ष फरवरी में बिना वैध दस्तावेजों के देश में प्रवेश किया था। वह रफी अहमद किदवई रोड स्थित गेस्ट हाउस में नौकरी करता था। पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के देश में प्रवेश करने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई बैंकशाल कोर्ट के नौवें न्यायिक मजिस्ट्रेट देबरति दे की अदालत में हुई। सरकारी वकील राधानाथ रंग ने बताया कि इस मामले में कुल 7 लोगों की गवाही हुई। सरकारी वकील ने बताया कि अदालत ने सलीम मतब्बर को मामले में दोषी पाया और उसे 13 वर्ष कारावास तथा 2,500 रुपये का जुर्माने की सजा सुनायी। जुर्माना अदा नहीं करने पर उसे अतिरिक्त 15 दिन सजा भुगतनी होगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in