अंगदान को बढ़ावा देने के लिए बंगाल ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी करेगी विशेष कार्यक्रम का आयोजन

अंगदान को बढ़ावा देने के लिए बंगाल ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी करेगी विशेष कार्यक्रम का आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बंगाल ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी, 2015 से ही अंगदान को बढ़ावा देने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम कर रही है, खास तौर पर पश्चिम बंगाल में। नियमित रूप से शैक्षणिक सेमिनार, कार्यशालाएं और जागरूकता अभियान आयोजित करते रहे हैं और खास तौर पर पूर्वी क्षेत्र में दाता परिवारों को सम्मानित करते रहे हैं। इस नेक काम को आगे बढ़ाने के लिए, रोटरी इंटरनेशनल के साथ मिलकर बंगाल ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी ने शुक्रवार, 13 जून 2025 को शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक रोटरी सदन में मृतक अंगदान जागरूकता कार्यक्रम: कई लोगों के लिए आशा की किरण पर एक सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। इस दिन पश्चिम बंगाल के कई गणमान्य व्यक्ति, अंगदान विशेषज्ञ और दाता परिवार मौजूद रहेंगे और हम उनका विधिवत सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में उषा उत्थुप, विधायक विवेक गुप्त,बंगाल ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी के पैट्रॉन राजेंद्र खंडेलवाल व चेयरमैन डॉ. इंद्रजीत तिवारी सहित कई दिग्गत उपस्थित रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in