कोलकाता : कोलकाता में मेट्रो विस्तार परियोजना के अंतर्गत जोका से एस्प्लेनेड तक पर्पल लाइन मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने न्यू एस्प्लेनेड स्टेशन के लिए जगह खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बीसी रॉय मार्केट में वर्षों से कारोबार कर रहे व्यापारियों को अस्थायी तौर पर पास ही माउंटेड पुलिस क्लब के भीतर बनाए जा रहे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया जाएगा। आरवीएनएल ने पहले चरण में स्थानांतरित किए जाने वाले 80 दुकानदारों की सूची को लेकर कोलकाता नगर निगम से जानकारी मांगी है। आने वाले तीन महीनों में कुल 528 व्यापारियों को इस नई अस्थायी जगह पर ले जाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह स्थानांतरण प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो सकती है। व्यापारियों के लिए बनाई जा रही दुकानों को एक मंजिला स्टील की संरचना में तैयार किया जा रहा है। इसमें भंडारण की सुविधा, शटर और मजबूत फोल्डिंग गेट जैसे सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 80 दुकानों का निर्माण एक पखवाड़े में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आरवीएनएल खाली हो चुके मार्केट हिस्से को गिराकर वहां एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण शुरू करेगा। वहीं तीन साल के भीतर जब मेट्रो स्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा, तब व्यापारियों के लिए बीसी रॉय मार्केट में एक स्थायी और बेहतर स्टॉप बनाया जाएगा। हालांकि खिदिरपुर स्टेशन की स्थिति पर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है फिर भी आरवीएनएल ने शेष अंडरग्राउंड स्टेशनों विक्टोरिया, पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।