बारुईपुर का पीठे–पुली उत्सव बना आकर्षण का केंद्र

बारुईपुर पीठे-पुली उत्सव में उमड़ी लोगों की भीड़
बारुईपुर पीठे-पुली उत्सव में उमड़ी लोगों की भीड़
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बारुईपुर : बारुईपुर शहर में पहली बार आयोजित होने वाला पीठे–पुली उत्सव आकर्षण का केंद्र बन गया है। बारुईपुर पश्चिम के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बारुईपुर पालिका के चेयरमैन शक्तिराय चौधरी और वाइस चेयरमैन गौतम दास की मौजूदगी में बारुईपुर पद्मपुकुर यूथ क्लब की ओर से कछारी बाजार में आयोजित पीठे–पुली उत्सव 2025 का उद्घाटन गत 9 दिसंबर को किया। यह उत्सव 16 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन के बाद से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्सव में सबसे अधिक मलाई पाटी साप्टा की बिक्री हो रही है। विभिन्न केंद्रों से पीठे और पुली के स्वाद प्रेमी उत्सव में पहुंचकर भीड़ लगा रहे हैं। लोग अपने घरों के लिए भी खरीददारी कर रहे हैं।

पीठे-पुली उत्सव में खरीदारी करते हुए लाेग
पीठे-पुली उत्सव में खरीदारी करते हुए लाेग

पीठे–पुली उत्सव प्रेमियों का क्या कहना है

बारुईपुर रास मैदान से आयी पीठे–पुली उत्सव प्रेमी देवशिता पाल और स्मिता पाल ने संयुक्त रूप से कहा, “बचपन से ही सर्दियों में पीठे खाना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए हम यहां उत्सव में आकर भाजा पीठे खरीदकर स्वाद ले रही हैं और रिश्तेदारों के लिए भी खरीदकर ले जा रही हैं।”

दुकानदारों का क्या कहना है

उत्सव में दुकान लगाने वाले दुकानदार रवींद्र साहा ने बताया, “पीठे–पुली उत्सव में करीब 9 लोगों की टीम दिन-रात काम कर रही है। दोपहर तीन बजे के बाद से लोगों की भारी भीड़ आने लगती है। मलाई पाटी साप्टा की कीमत 50 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।”

क्लब के सभापति ने बताया

बारुईपुर पद्मपुकुर यूथ क्लब के सभापति गौतम दास ने कहा, “शीतकाल में बंगाल के गांवों में पीठे–पुली एक परंपरा है। इसी स्वाद को शहरवासियों तक पहुंचाने के लिए पहली बार यह उत्सव आयोजित किया गया है। प्रतिदिन करीब 1 लाख रुपये की बिक्री हो रही है। आने वाले वर्षों में यह उत्सव और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in