बामर लॉरी एण्ड कं. लि. ने 313 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया

बामर लॉरी एण्ड कं. लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अधीप नाथ पालचौधरी
बामर लॉरी एण्ड कं. लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अधीप नाथ पालचौधरी
Published on

कोलकाता : बामर लॉरी एण्ड कं. लिमिटेड में वित्त वर्ष 2024-2025 में संपूर्ण व्यवसाय से 313 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बामर लॉरी एण्ड कं. लि. के अध्यक्ष व प्रबंध निर्देशक अधीप नाथ पालचौधरी ने बुधवार को नेताजी सुभाष रोड स्थित कंपनी के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि कंपनी इंडस्ट्रियल पैकेजिंग, ग्रिस एंड लुब्रीकेंट, केमिकल, ट्रॉवेल वेकेशन एंड लॉजिस्टिक्स के क्षेत्रों से लाभ करने की बात कही। यह कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के सफल प्रयास से संभव हो सका है। कंपनी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में बिजनेस की अपार संभावनाओं को देखते हुए बहुत जल्द ही डानकुनी में 3 पीएल वेयर हाउस स्थापित करने की तैयारियां कर रही है। इस साल तक काम शुरू होने की संभावना है। इससे जहां व्यवसाय बढ़ेगा वहीं आस पास के लोगों को राेजगार के अवसर मिलेंगे। डानकुनी फ्रेट कॉरिडर का अंतिम छोर है। इसे देखते हुए इलाके में बिजनेस की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा लॉजिस्टिक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ करार कर पहली बार 15 साल के लिए रेक लिज पर लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में पटना, राची और शिलांग में 3 पीएल वेयर हाउस स्थापित किया जाएगा। अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा। कंपनी ट्रॉवेल के क्षेत्र में भी बेहतर व्यवसाय कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि बामर लॉरी एण्ड कं. लि. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पीएसई के तहत काम करती है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in