

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : बलागढ़ इलाके में एक युवक की रहस्यमय मौत को लेकर शुक्रवार को भारी बवाल मच गया। मृत युवक की पहचान बलागढ़ के क्षत्रियनगर खालधार निवासी शेख असादुल मंडल (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बलागढ़ थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और थाने में जमकर तोड़फोड़ की। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों का आरोप है कि बीती देर रात बलागढ़ थाना पुलिस असादुल को मदहोशी की हालत में थाने ले आई थी। असादुल ने थाने से अपने जीजा शेख राजा को मैसेज कर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद शेख राजा ने पुलिस और असादुल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। शुक्रवार तड़के बलागढ़ स्टेशन के पास रेलवे लाइन से असादुल का शव बरामद होने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवारजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में बलागढ़ थाने पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने थाने के अंदर तोड़फोड़ की, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, चाइल्ड-फ्रेंडली कॉर्नर रूम सहित कई सरकारी सामान क्षतिग्रस्त हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हुगली ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हालात को काबू में किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, असादुल को नशे की हालत में बाइक चलाने के आरोप में थाने लाया गया था। बेल बॉन्ड पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस का दावा है कि इसके बाद वह थाने से चला गया और सुबह उसका शव रेलवे लाइन से बरामद हुआ। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी बलागढ़ थाने में डटे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।