

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: डायमंड हार्बर के सांसद एवं तृणमूल के कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को बजबज में आयोजित ‘सेवाश्रय 2’ स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित इस पहल ने अपने 20 दिन पूरे कर लिये। बजबज विधानसभा क्षेत्र में चल रहे इस शिविर के अंतिम चरण में उनकी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही। आगामी 22 दिसंबर से ‘सेवाश्रय 2’ का अगला पड़ाव विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र होगा। सेवाश्रय शिविर के निरीक्षण के दौरान सांसद अभिषेक बनर्जी ने ऋषि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, रवींद्रनाथ ठाकुर, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, राजा राममोहन राय और काजी नजरुल इस्लाम सहित कई महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अमर योगदान को नमन किया। इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने शिविर का दौरा किया, प्रत्येक मरीज से संवाद किया तथा उनके उपचार और स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि चिकित्सा सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी और सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उनकी उपस्थिति और प्रत्यक्ष संवाद से मरीजों, चिकित्सकों और स्वयंसेवकों का मनोबल और अधिक सुदृढ़ हुआ। ‘सेवाश्रय 2’ की 20 दिवसीय यात्रा में इस पहल की मानवीय भावना एक बार फिर उजागर होकर सामने आई।