

कोलकाता : रविवार दोपहर एक महिला ने ऑटो चालक पर छेड़छाड़ और पीछा करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना हरिदेवपुर के माझीपाड़ा रोड की रहने वाली वैशाखी साहा दास के साथ हुई। उन्होंने ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ऑटो चालक निर्मल छेत्री को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की बतायी जा रही है। वैशाखी साहा दास ने बताया कि वह तारातला से ऑटो लेकर पोड़ा अश्थवतला जा रही थीं। ऑटो में पीछे की सीट पर पहले से यात्री बैठे होने के कारण उन्होंने ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठना उचित समझा। यात्रा के दौरान ऑटो चालक ने दो-तीन बार उनके शरीर को छूने की कोशिश की। शुरुआत में वैशाखी ने इसे अनजाने में हुआ मानकर कुछ नहीं कहा।
लेकिन कदमतल्ला इलाके में ऑटो पहुँचते ही चालक ने उनके जांघ और बाद में सीने पर हाथ लगाया। विरोध करने पर भी चालक ने ऑटो रोकने के बजाय गली की ओर मोड़ दिया। महिला ने किसी तरह ऑटो से कूदकर बाहर निकल कर रिक्शा पकड़ा और घर की ओर रवाना हुईं।
पीड़िता ने बताया कि जब वह घर के पास पहुँचीं, तो देखा कि वही ऑटो चालक उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुँच गया। उस समय ऑटो में कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था। चालक ने महिला को फिर परेशान करने की कोशिश की। मोहल्ले के लोगों की मदद से महिला ने आरोपी को पकड़कर थाने ले जाया।
पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक निर्मल छेत्री को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।