सन्मार्ग और थॉमस कुक के ग्रैंड ट्रैवल मेला में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़

सन्मार्ग और थॉमस कुक के ग्रैंड ट्रैवल मेला में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

 कोलकाता : 20 अप्रैल 2025 को सन्मार्ग और थॉमस कुक ने मिलकर एक शानदार और रोमांचक “ग्रैंड ट्रैवल मेला” का आयोजन किया। इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और बड़ी संख्या में उत्साही लोगों ने इसमें भाग लिया। इस मेले में आए लोगों को विभिन्न ट्रैवल पैकेजों की जानकारी लेने और छुट्टियों की योजनाओं पर चर्चा करने का अवसर मिला। कई लोगों ने तो मौके पर ही अपने ट्रिप की बुकिंग भी कन्फर्म कर दी। पूरा कार्यक्रम मनोरंजन और उत्साह से भरा हुआ था। मेहमानों ने मजेदार खेलों में भाग लिया, आकर्षक गिफ्ट्स जीते और पूरे आयोजन की जीवंतता की सराहना की। दिन का सबसे बड़ा आकर्षण “लकी ड्रा कॉन्टेस्ट” रहा, जिसने कार्यक्रम में रोमांच का तड़का लगा दिया। इस लकी ड्रा के विजेता जगर्नाथ अग्रवाल रहे, जिन्हें थॉमस कुक इंडिया की ओर से गोवा की मुफ्त ट्रिप का पुरस्कार मिला।

मेले में शामिल लोगों की राय :

मयूख दास ने कहा , "सन्मार्ग के ग्रैंड ट्रैवल मेला में शामिल होना एक शानदार अनुभव रहा। हमने थॉमस कुक के साथ यूरोप टूर बुक किया, हम तीन लोग जा रहे हैं। यह आयोजन बहुत अच्छे से आयोजित किया गया था और माहौल भी शानदार था। यह हमारी थॉमस कुक के साथ पहली बुकिंग थी, और हमारा उनसे जुड़ाव सन्मार्ग के इस आयोजन के जरिए हुआ। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही सकारात्मक अनुभव था।"

बसु ने अपनी राय रखते हुए कहा, "हमने पहले से ट्रिप बुक करने की योजना बना रखी थी, इसलिए हम थॉमस कुक और सन्मार्ग द्वारा आयोजित इस इवेंट में गए। हमने तीन परिवारजनों के लिए बाली ट्रिप बुक की। उनके प्रतिनिधि प्रसेनजीत ने बहुत सहयोग किया। कुल मिला कर अच्छा अनुभव था। हमें पहले से थॉमस कुक के बारे में जानकारी थी, लेकिन इस ट्रैवल मेला की जानकारी मेरी बेटी ने दी थी, जिसने इसे ऑनलाइन या अखबार में देखा था।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in