कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित, तीन विमानों का डायवर्जन

कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित, तीन विमानों का डायवर्जन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता: आज सोमवार को घने कोहरे के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान संचालन प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट पर एटीसी ने रात 12:07 बजे से लो विज़िबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू किया, जो सुबह 7:10 बजे तक जारी रहा। खराब दृश्यता के चलते तीन विमानों को अन्य गंतव्यों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।

डायवर्ट की गई उड़ानें:
1. 6E 2788 (दिल्ली से कोलकाता): नागपुर डायवर्ट।
2. 6E 504 (दिल्ली से कोलकाता): भुवनेश्वर डायवर्ट।
3. 6E 6494 (हैदराबाद से कोलकाता): रायपुर डायवर्ट।

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबत रंजन बेउरिया ने सन्मार्ग को बताया कि कोहरे के कारण अंतिम आगमन सुबह 7:10 बजे और अंतिम प्रस्थान भोर 3 :25 बजे दर्ज किया गया। कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सुबह 9:00 बजे दृश्यता में सुधार होने के बाद बहाल हुआ।

यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध

एयरपोर्ट अधिकारियों ने टर्मिनल में फंसे यात्रियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए। यात्रियों को भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

50 से अधिक उड़ानें प्रभावित

खराब मौसम के कारण लगभग 30 आगमन और 30 प्रस्थान में देरी हुई। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने उड़ानों को सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

पहली उड़ान का आगमन

दृश्यता में सुधार के बाद पहली उड़ान एमिरेट्स EK 570 (दुबई से कोलकाता) सुबह 9:04 बजे सुरक्षित रूप से उतरी।
कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण प्रभावित उड़ानों ने एक बार फिर मौसम की चुनौतियों को उजागर किया। हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन और एटीसी की सक्रियता से यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।

:- नेहा सिंह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in