Kolkata Diwali 2024 : दिवाली पर कलाकार स्ट्रीट पर लगा ताला, आज से बंद

Kolkata Diwali 2024 : दिवाली पर कलाकार स्ट्रीट पर लगा ताला, आज से बंद
Published on

कोलकाता : आज से धनतेरस के साथ ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाएगी। इन दिनों पूरा देश त्योहर के उत्साह व उमंग से भरा हुआ है। इस बीच बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट पर दिवाली बाजार सज-धज कर लग चुका है। सोमवार को धनतेरस की पूर्व संध्या पर सुबह से लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए कलाकार स्ट्रीट में उमड़ी। सोमवार की देर रात कलाकार स्ट्रीट को पुलिस की तरफ से बंद कर दिया गया। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे और बीच सड़क पर भी सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं। यह बाजार जोड़ाबागान के मालापाड़ा क्रॉसिंग से लेकर बड़ाबाजार के एमजी रोड तक कलाकार स्ट्रीट पर फैला हुआ है। यह सड़क बड़ाबाजार के बीचोबीच स्थित है। ऐसे में इसकी अहमियत काफी अधिक है। रोजाना जोड़ाबागान, श्यामबाजार सहित उत्तर कोलकाता से आने वाले सैकड़ों वाहन कलाकार स्ट्रीट होकर एम जी रोड होते हुए हावड़ा स्टेशन की तरफ जाते हैं। ऐसे में कलाकार स्ट्रीट बंद होने से उस रूट से चलने वाली बस और कारों को चित्तरंजन एवेन्यू और एमजी रोड के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक चित्तरंजन एवेन्यू पर वाहनों का प्रेशर अधिक था लेकिन जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों ने गिरीश पार्क क्रॉसिंग से लेकर एमजी रोड व चित्तरंजन एवेन्यू क्रॉसिंग तक वाहनों के प्रेशर को ठीक तरीके संभाला है। कई बार निर्धारित ट्रैफिक सिग्नल का समय पूरा होने के बाद भी मैनुअली ट्रैफिक सार्जेंट ने वाहनों को नियंत्रित किया। नतीजतन चित्तरंजन एवेन्यू पर आवागमन सामान्य रहा। हालांकि चित्तरंजन एवेन्यू से महात्मा गांधी रोड में प्रवेश करते ही जाम की समस्या देखी गयी। चित्तरंजन एवेन्यू क्रॉसिंग से हावड़ा स्टेशन जाने में 10 से 15 मिनट का समय लगता था वहीं सोमवार को 30 से 40 मिनट तक का समय लगा। खासतौर पर चित्तपुर क्रॉसिंग से लेकर स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग तक सड़कों पर लोगों की भीड़ के कारण भी वहानों की रफ्तार धीमी पड़ गयी। एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल दिवाली के समय में बड़ाबाजार इलाके में धनतरेस से लेकर दिवाली के दिन तक हजारों की संख्या में लोग खरीददारी के लिए आते हैं। ऐसे में यहां पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। इसके अलावा बस यात्री एवं टैक्सी ड्राइवर अपने यात्री को चढ़ाने के लिए धीर-धीरे वाहन चलाते हैं। त्योहार में कोई दुर्घटना का शिकार न हो इसके लिए पुलिस कर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in