अलीपुर के सम्पन्न कैफे आया उत्सव के मिजाज में, जुड़े और स्वादिष्ट व्यंजन

अलीपुर के सम्पन्न कैफे आया उत्सव के मिजाज में, जुड़े और स्वादिष्ट व्यंजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हिडको के तहत सम्पन्न कैफे ने अपने ग्राहकों को उत्सव के मौसम में और अलग व्यंजनों को परोसने के लिए अपने नए बहु-व्यंजन मेनू लांच किया। इसमें खास तरह से मुगलई, चाइनीज, बंगाली, इटालियन से लेकर कॉन्टिनेंटल तक के व्यंजन शामिल हैं। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों विकल्पों के साथ प्रत्येक आइटम अपने स्वाद और सामग्री में विशिष्ट रूप से तैयार की गयी है। दुर्गापूजा के लिए अब कुछ ही दिन रह गये हैं। इसके बाद भी एक के बाद एक उत्सव हैं। शुक्रवार को सम्पन्न कैफे ने बहु-व्यंजन मेनू को जोड़ा है। स्नेहाशिष सिन्हा, जनरल मैनेजर टूरिजम, हिडको हॉस्पिटैलिटी, ने कहा कि हमें इस नव-लॉन्च को लाकर खुशी हो रही है। जनवरी महीने में माननीय सीएम ममता बनर्जी ने मल्टिलेवल कार पार्किंग लांच किया था जिसमें यह कैफे भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एक से बढ़कर एक खाने के शौकीन लोगों के लिए यह बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं। दिन प्रतिदिन इस कैफे में आने वालों की संख्या बढ़ रही है। दुर्गापूजा के लिए हमलोगों की खास तैयारियां हैं। हर वर्ग के लिए चाहे वो कॉलेज के स्टूडेंट हों या फिर ऑफिस जाने वाले, परिवार के साथ आने वाले हर किसी के लिए यहां व्यंजनों में बहुत कुछ खास है। बगल में ही चिड़ियाघर, पुस्तकालय, धनधान्य ऑडिटोरियम, अलीपुर म्यूजियम और कई ऑफिस हैं। ऐसे में बीचोबीच स्थित सम्पन्न बहुत ही आदर्श स्थान है। मल्टिलेवल कार पार्किंग होने के कारण यहां आने वालों के लिए पार्किंग की भी समस्या नहीं है। यहां का बहु-व्यंजन भोजन बेहद स्वादिष्ट है और मैं सभी को यहां आने और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित करता हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in