अलीपुर जू ने बेजुबान जानवरों के लिए की ऐसी व्यवस्‍था…. | Sanmarg

अलीपुर जू ने बेजुबान जानवरों के लिए की ऐसी व्यवस्‍था….

कोलकाता : अप्रैल महीने की शुरुआत भीषण गर्मी से हुई। दिन के समय में झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। वहीं चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अलीपुर चिड़ियाघर ने एनक्लोजर में रखे गए जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था की है। उनके डाइट के साथ-साथ जानवरों के रहने के लिये भी विशेष तौर पर नयी जगह बनायी जा रही है। अलीपुर जू के अनुसार पक्षियों व छिपकलियों की सुविधा के लिये मुर्शिदाबाद और स्वर्णामयी नाम के दो नये एन्कलोजर बनाये जा रहे हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिये मौसमी फलों व ओआरएस पानी दी रही है।

पक्षियों व छिपकलियों के लिये बनेंगे नये एनक्लोजर
जू के डायरेक्टर शुभांकर सेनगुप्ता ने बताया कि पक्षियों व छिपकलियों की सुविधा के लिये मुर्शिदाबाद और स्वर्णामयी नाम के दो नये एन्कलोजर बनाये जा रहे हैं। डायरेक्टर ने बताया कि 1 महीने के भीतर ही इनका काम पूरा हो जायेगा और उन्हें यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा। इन दो एनक्लोजर को लोग तीन तरफ से देख सकेंगे। छिपकलियों के लिये विशेष ग्लास एनक्लोजर बनाया जायेगा।

जल्द ही बदलेगा जानवरों का डाइट
अलीपुर जू के डायरेक्टरने बताया कि गर्मी के मौसम में अलग-अलग जानवरों का भोजन भी अलग होता है। सांप, मगरमच्छ, छिपकली गर्मी के मौसम में ज्यादा खाना खाते हैं। दूसरी तरफ मांसाहारी जानवरों को इस मौसम में कम खाना दिया जाता है, कारण मांस और चर्बी से उनका शरीर गर्म हो जाता है। इसके अलावा पक्षियों के पानी में इलेक्ट्रोलाइट मिलाया जाता है जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो। शाकाहारी जानवरों को भी मौसम वाले फल और सब्जियां दी जाती हैं। जल्द ही उनका डाइट बदल दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि भालू, शेर, बाघ जैसे जानवरों के लिये उनके एनक्लोजर में वॉटर स्प्रिंक्लर, फैन व कूलर की व्यवस्था की गई है।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर