Alert! आज पूरे दिन बंद रहेगा टाला टैंक, इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

Alert! आज पूरे दिन बंद रहेगा टाला टैंक, इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
Published on

कोलकाताः कोलकाता के नगर पालिका के जल आपूर्ति विभाग ने सोमवार के दिन टाला टैंक बंद रहने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही नगर पालिका के ऑफिशीयल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था कि पल्टा और टाला पंपिंग स्टेशन सोमवार के दिन बंद रहेगा। नोटिफिकेशन में य‌ह भी बताया गया था कि टाला पंपिंग स्टेशन की मरम्मत होने के करण टाला टैंक 16 दिसंबर की सुबह 9 बजे से लेकर 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। यानी की सोमवार को पूरे दिन पानी नहीं आएगा इसके चलते कई लोगों को डर है कि उत्तर और मध्य कोलकाता के बड़े इलाके में पानी की समस्या पैदा हो सकती है।

नगर पालिका ने पानी की सप्लाई को लेकर कहा….

कोलकाता के नगर पालिका ने बताया कि टाला पंपिंग स्टेशन में मरम्मत से जुड़े कई कार्य चल रहे हैं। टाला पंपिंग स्टेशन को बंद रखने के दौरान बड़े पानी का वाॅल्व लगाने के साथ पंप, हाई वोल्टेज मोटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जांच, सफाई और मरम्मत की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान टंकी के लीकेज की भी मरम्मत की जाएगी। कोलकाता नगर पालिका के 16 बोरों में से पहले सात बोरों में टाला से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी जायेगी। कसबा समेत बोरों नंबर 8 के एक हिस्से में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in