

एयरपोर्ट पर एयर इमरजेंसी ऑपरेशन का मॉकड्रिल
सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : देशभर में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने और मजबूत करने के उद्देश्य से मॉकड्रिल आयोजित की गयी। इसी क्रम में कोलकाता एयरपोर्ट पर भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे एक राष्ट्रीय स्तर की सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया था। इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यरत सभी एजेंसियां, एयरलाइंस कर्मी तथा सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। यहां तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सभी हितधारकों, जिसमें सीआईएसएफ, बीसीएएस, सीमा शुल्क, और आव्रजन प्राधिकरण शामिल थे, के साथ एक बैठक बुलायी गयी। एक मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया, जिसमें हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ब्रीफिंग और डीब्रीफिंग की गई, और पर्यवेक्षकों द्वारा देखी गई कमियों पर चर्चा की गई तथा सुधार का आश्वासन दिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल के तहत सभी हवाई अड्डों को निर्देश दिया गया है कि वे एयरपोर्ट इमरजेंसी ऑपरेशन प्लान ( एईओपी) को पूरी तरह सक्रिय करें और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में हवाई हमले की स्थिति का अभ्यास करें। ड्रिल से पूर्व सभी हितधारकों की बैठक आज ही आयोजित की गई थी, जिसमें समन्वय और प्रतिक्रिया प्रणाली की समीक्षा की गई। इस मॉक अभ्यास के दौरान हवाई अड्डों के सामान्य संचालन को बाधित किए बिना, आपात प्रतिक्रिया की तैयारियों का परीक्षण किया गया। अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे ड्रिल के निष्पादन के दौरान सामने आई चुनौतियों, कमियों और अनुभवों का मूल्यांकन करें और उसकी विस्तृत रिपोर्ट 10 मई तक संबंधित निदेशालय को प्रस्तुत करें। सूत्रों के अनुसार, आने वाले सप्ताहों में भी इस प्रकार की और मॉक ड्रिल आयोजित की जाएंगी ताकि नागरिक उड्डयन क्षेत्र की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और मजबूत किया जा सके।